ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश विधानसभा से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याणकारी मंगल जीवन की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शास्त्रों के मुताबिक इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दिन का महत्व दान पुण्य के लिए विशेष बताया जाता है.
शास्त्रों के मुताबिक भी इस दिन दिया गया दान पुण्य लाभ को प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन राजा भगीरथ की विशेष तपस्या से मां गंगा का अवतरण स्वर्ग से धरती पर हुआ था. उत्तराखंड के लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमारे प्रदेश से गंगा जैसी पवित्र नदी का उद्गम होता है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मां गंगा को सभी नदियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. शास्त्रों में उल्लेख है कि गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा स्नान से पुण्य लाभ प्राप्त होता है. साथ ही धन वृद्धि में भी विशेष लाभ होता है.
ये भी पढ़ेंः गंगा दशहरा: गंगोत्री धाम में हुई मां गंगा की विशेष पूजा, कोरोना से मुक्ति की कामना
गंगा दशहरा पर्व पर पौधरोपण
ऋषिकेश में मॉनसून के आगमन एवं गंगा दशहरा पर्व के मौके पर नगर निगम महापौर ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर परिवार सहित पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर महापौर ने हर शख्स से पांच-पांच पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने की अपील की.
महापौर ने कहा कि ऑक्सीजन के बगैर जीवन की कल्पना संभव नहीं है. कोविड-19 के संक्रमण ने इसका एहसास करा दिया है. यह हम सब के लिए नसीहत है कि हम प्रकृति की रक्षा करें और इसका संवर्द्धन करें. उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने तक हमारी जिम्मेदारियां खत्म नहीं हो जाती. पौधों का संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है.