मसूरी: देश में लाॅकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. ऐसे में एक बार फिर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राशन की दिक्कतें होने लगी हैं. गुरुवार को मसूरी ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी के स्टाफ द्वारा आपस में पैसा एकत्रित कर करीब 50 पैकेट राशन प्रधानाचार्य अभिषेक द्वारा एसडीएम को दिया गया. जिससे गरीब और जरूरतमंदों को राशन मिल सके.
एसडीएम वरुण चौधरी ने स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ की पहल को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को इस महामारी की घड़ी में जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने के लिए सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की मदद से रोज 100 लोगों को राशन दिया जा रहा है.
प्रधानाचार्य अभिषेक ने कहा कि स्कूल के स्टाफ द्वारा आपस में पैसा एकत्रित कर राशन के पैकेट तैयार किए गए. जिसके बाद इसको एसडीएम को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि हम सब को एक होकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
पढ़ें-दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
वहीं प्रधानाचार्य अभिषेक ने कहा कि लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले घरों में रहे, सुरक्षित रहें.