विकासनगर: बाल विकास परियोजना कालसी की ओर से ब्लॉक सभागार में पोषण मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान पहुंची. मेले में महिलाओं ने कुपोषण को हराने की शपथ ली.
मेले में स्थानीय व्यंजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लोंगो ने खूब पंसंद किया. इस दौरान जौनसारी हारूल नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने भी महिलाओं के साथ हारूल नृत्य की पंक्ति में नृत्य किया. मेले में एक स्टॉल भी लगाया गया. स्टॉल में स्थानीय व्यंजन झंगोरा की खीर और मंडवे के आटे से बने पिनुवे का स्वाद लोगों को खूब पसंद आया. मेले में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे पहुंचे.
इस दौरान बाल विकास की दादी अम्मा शो और हेल्दी बेबी शो के विजेताओं को अध्यक्ष द्वारा प्रमाण व पोषण किट भेंट की गई. साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैनर पर हस्ताक्षर किए गए. वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी कालसी अंजू बडोला ने कहा कि पोषण मेले का आयोजन एक आंदोलन के रूप में किया जा रहा है. पूरे कालसी ब्लॉक में यह आयोजन करवाया गया है.
यह भी पढे़ं-'थलकी बजारा' गीत यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, राज्य सरकार ने भी की सराहना
अंजू बडोला ने कहा कि कार्यक्रम में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भ धारण से 1000 सुनहरे दिन तक या दो वर्ष तक के बच्चे को अगर हम संभाल लें तो कुपोषण को हराया जा सकता है. केंद्र के 193 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम चल रहा है. साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा आज हम कुपोषण की समस्या से जूझ रहे हैं. उत्तराखंड के हर विकास खंड में इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण के लिए अंडा, दूध और केला आदि पोषक साम्रगी उपलब्ध कराई जा रही है. बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तभी समाज भी स्वस्थ रहेगा.