ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच ITI में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या

उत्तराखंड में बीते 21 सितंबर से सभी आईटीआई खोल दिए गए हैं. वर्तमान में करीब 40% यानी 3500 छात्र ही अलग-अलग आईटीआई में ट्रेनिंग ले रहे हैं, अब छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

iti student
आईटीआई
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 6:15 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अनलॉक प्रक्रिया के तहत मिली छूट के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी लौटती नजर आ रही है. सरकार ने जहां आगामी 2 नवंबर से कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है तो वहीं, अब प्रदेश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अच्छे से ट्रेनिंग दिया जा सके.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश में बीती 21 सितंबर से सभी आईटीआई खोल दिए गए हैं. ऐसे में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी आईटीआई में सीमित संख्या में ही छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे आईटीआई परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जा सके.

ITI में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या.

ये भी पढ़ेंः स्कूली बच्चों को कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने तैयार किया काढ़ा

वहीं, स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में आईटीआई में 8500 छात्रों की क्षमता है. जिसमें से वर्तमान में करीब 40% यानी 3500 छात्र ही अलग-अलग आईटीआई में ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही परीक्षा की तैयारी कर रहे फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के छात्रों के लिए भी एनरोलमेंट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न आईटीआई में ये छात्र भी ट्रेनिंग ले सकेंगे.

देहरादूनः उत्तराखंड में अनलॉक प्रक्रिया के तहत मिली छूट के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी लौटती नजर आ रही है. सरकार ने जहां आगामी 2 नवंबर से कक्षा 12वीं और 10वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है तो वहीं, अब प्रदेश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे छात्रों को अच्छे से ट्रेनिंग दिया जा सके.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश में बीती 21 सितंबर से सभी आईटीआई खोल दिए गए हैं. ऐसे में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश के सभी आईटीआई में सीमित संख्या में ही छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे आईटीआई परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जा सके.

ITI में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या.

ये भी पढ़ेंः स्कूली बच्चों को कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने तैयार किया काढ़ा

वहीं, स्किल डेवलपमेंट मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में आईटीआई में 8500 छात्रों की क्षमता है. जिसमें से वर्तमान में करीब 40% यानी 3500 छात्र ही अलग-अलग आईटीआई में ट्रेनिंग ले रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही परीक्षा की तैयारी कर रहे फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के छात्रों के लिए भी एनरोलमेंट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न आईटीआई में ये छात्र भी ट्रेनिंग ले सकेंगे.

Last Updated : Oct 21, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.