देहरादून: नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने को एकजुट रही भीड़ को देखते हुए अब 1 दिन में 50 की जगह 100 टोकन देने का फैसला लिया गया है. साथ ही हाउस टैक्स के बकायेदारों के लिए 20 फीसदी तक टैक्स में छूट देने की अंतिम तारीख 15 जुलाई तक है. इसके बाद किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. वहीं, नगर निगम द्वारा 15 बकायेदारों को 15 जुलाई तक के टोकन बांट चुके हैं. साथ ही मेयर से वार्ता हो चुकी है और आने वाले दिनों में टोकन की संख्या बढ़ाई जाएगी. क्योंकि, निगम के पास सोशल डिस्टेंसिंग के लिए काफी जगह है.
बता दें कि 8 जून से भवन कर जमा करने के लिए नगर निगम के टाउन हाल में काउंटर खोले गए थे. निगम में केवल 25 भवन कर दाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टाउन हॉल में उनके टोकन नंबर के साथ स्थान उपलब्ध कराया गया था. साथ ही नगर निगम में आने वाले भवन करदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य किये हुए हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए 50 टोकन कर दिए थे और उसके बाद 100 टोकन की व्यवस्था कर दी गई थी लेकिन हाउस टैक्स जमा करने वाले लगातार आ रहे हैं. जिस कारण निगम प्रशासन और अधिक टोकन देने की योजना बना रहा है. साथ ही पिछले बकायादारों के लिए 15 जुलाई तक 20 प्रतिशत की छूट दी हुई है, उसके बाद सभी से पूरा हाउस टैक्स वसूला जाएगा.
पढ़ें- हल्द्वानी के इस गांव में रोज मौत को चुनौती देते हुए आगे बढ़ती है 'जिदंगी'
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण 15 मार्च को हमने हाउस टैक्स लेना बंद कर दिया था. अब निगम ने पिछले महीने ही हाउस टैक्स लेना शुरू किया है और अब तक प्रतिदिन 50 टोकन दिए जा रहे थे. 15 जुलाई तक 20 फीसदी की छूट के साथ पुराने, जिन्होंने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है, उनको यह छूट प्रदान की गई है. पांडे ने बताया कि उन्होंने टोकन की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है और 15 जुलाई तक के सभी टोकन बंट चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेयर से वार्ता हुई है. अब आने वाले समय मे टोकन की संख्या बढ़ाई जाएगी.