देहरादून: नगर में डेंगू के मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. जिसके चलते दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों का तांता लगा हुआ है. वहीं, अन्य सरकारी अस्पतालों द्वारा भी मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा रहा है. जिसके चलते दून अस्पताल पर मरीजों का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं.
जानकारी के मुताबिक, गांधी शताब्दी अस्पताल, कोरोनेशन और कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को इलाज के लिए दून मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. जिसके चलते दून अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड के लिए आरक्षित किए गए 26 बेड लगातार बढ़ते मरीजों के लिए कम पड़ रहे हैं. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा की मार झेल चुके मरीज भी दून अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अस्पताल के सभी 425 बैड मरीजों से भरे हैं. जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं.
ये भी पढ़े: सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया,अस्पताल प्रशासन मचा हड़कंप
इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ खत्री ने बताया कि दून अस्पताल जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल है. जिसके चलते यहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा अपना कहर बरपा रही है. जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसक चलते दून अस्पताल के 425 बेड पैक हो चुके हैं. साथ ही अन्य अस्पतालों में भी मरीजों को यहां रेफर किया जा रहा है. जिससे यहां की व्यवस्था चरमरा रही है.
साथ ही उन्होंने अन्य अस्पतालों से अनुरोध किया है, कि ऐसी परिस्थिति में अस्पतालों को यहां अपने मरीज रेफर करने के बजाय अपने पास ही होल्ड करके रखना चाहिए.