देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) और पावर फाइनेंस कमीशन (PFC) ने राज्य सरकार को दस हजार PPE किट भेंट की हैं. इसमें पूरे शरीर को ढकने के लिए सूट, फेस मास्क, ग्लब्स, चश्मे और जूतों के कवर आदि सम्मिलित हैं.
NTPC और PFC बहुत जल्द ही उत्तराखंड सरकार को दस एम्बुलेंस भी भेंट करने जा रही हैं, जिनकी खरीद की प्रक्रिया भी चल रही है. इससे पूर्व भी एनटीपीसी की उत्तराखंड में स्थित तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना के लोग अपनी ओर से समीपवर्ती क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा सामग्री जैसे फेस मास्क, सैनिटाइजर, राशन इत्यादि मुहैया करा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, एक दिन में 498 गिरफ्तार
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते रोज 216 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 716 पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.