मसूरी: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एमपीजी कॉलेज मसूरी के बाहर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के बयान की प्रतियां भी जलाई. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परीक्षाएं आयोजित करवाने का मतलब छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करना होगा.
मसूरी एनएसयूआई के अध्यक्ष जगपाल गुसाई ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित करवाकर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. एक तरफ देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ मंत्री विश्वविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित कराने की बात कर रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून: राज्य मंत्री और विधायक ने 400 श्रमिकों को बांटी राशन किट
उन्होंने आगे कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों का भी प्रमोशन किया जाना चाहिए. परीक्षाएं आयोजित करने से छात्रों का परिवार भी संकट में आ जाएगा. 31 जुलाई तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. ऐसे में छात्र अपना सिलेबस भी कंप्लीट नहीं कर पा रहे हैं. उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र है, जहां से हजारों की तादात में छात्र-छात्राएं कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं. यहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की भी बहुत बड़ी समस्या है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि परीक्षाएं कराने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.