देहरादून: बहुचर्चित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली की अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. जिसके कारण कांग्रेस के सहयोगी छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आगामी 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करने का एलान किया है. सचिवालय कूच के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय के इंतजार के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर इस साल फरवरी में 1,218 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. मगर उसका पेपर लीक हो गया और परीक्षा धांधली की भेंट चढ़ गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत
उन्होंने कहा इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. लेकिन 7 महीने बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इतना ही नहीं सरकार भी इस मामले में कोई फैसला नहीं ले रही है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र सरकार की थपथपाई पीठ, कहा- 'नई सोच-नई अप्रोच' पर फोकस
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि इसके विरोध में आगामी 13 अक्टूबर को उत्तराखंड सचिवालय की ओर कूच किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल रहेंगे. इस मामले में सरकार से नाराज एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार जिस प्रकार का उदासीन रवैया अपना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. इसलिए मजबूर होकर एनएसयूआई को आगामी 13 अक्टूबर को उत्तराखंड सचिवालय कूच करने पर बाध्य होना पड़ रहा है.