देहरादून: बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने नौकरी दो या डिग्री लो मुहिम की शुरुआत की है. बुधवार को एनएसयूआई के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेशभर के बेरोजगारों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7290800850 भी जारी किया है.
बता दें, एनएसयूआई ने नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम के तहत देशभर के 10 लाख नौजवानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सतवीर चौधरी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार दिए जाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार की नौजवानों को रोजगार दिए जाने की घोषणा, अब तक धरातल पर नहीं उतरी है.
उन्होंने कहा कि देश के लाखों बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार पुलिस की लाठी के दम पर बेरोजगारी की आवाज को दबाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि आज देश में समाज का प्रत्येक तबका सरकार से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड जल प्रलय : आंसू से भरी आंखों को अब भी अपनों का इंतजार...
उन्होंने कहा कि अधिकतर छात्र किसान और सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. एनएसयूआई का कहना है कि प्रदेश भर के बेरोजगार इस मुहिम से जुड़ कर अपनी डिग्रियां प्रधानमंत्री मोदी को पोस्ट और मेल के जरिए भेजेंगे, ताकि बढ़ती बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान आकर्षित किया जा सके.