मसूरीः म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (Municipal Post Graduate College Mussoorie) में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार के नेतृत्व में एनएसयूआई छात्र संगठन ने कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पंवार (Dr Sunil Panwar Principal of MPG College) का द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम घोषित न किए जाने पर घेराव किया. इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें प्रमुख रूप से सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित, छात्राओं के शौचालय में पानी की व्यवस्था व साफ सफाई, शिक्षकों की कमी को पूरा, पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि एनएसयूआई लगातार कॉलेज की समस्याओं को लेकर समय-समय पर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराता है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग 3 दिन के अंदर पूरी नहीं होती और कॉलेज के रिजल्ट घोषित नहीं होते तो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती तो कॉलेज को बंद करने के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मंत्री गणेश जोशी बोले- किसान विकास के लिए अफसर 20 दिन ऑफिस तो 10 दिन फील्ड में रहें
वहीं, कॉलेज के प्राचार्य सुनील पंवार का कहना है कि कॉलेज की साफ-सफाई को लेकर जल्द कार्य किया जाएगा. जल्द एक अभियान चलाकर पूरे कॉलेज में साफ-सफाई की जाएगी. पेयजल और शौचालयों को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा.