डोइवाला: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दो दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंचे. यहां से वे अपने गृहक्षेत्र पौड़ी गढ़वाल के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. रविवार को पौड़ी स्थित एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. जहां विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें मानद की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ेंः रुड़की पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, शहीद राजा विजय सिंह को दी श्रद्धांजलि
एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव एके झा ने बताया कि सातवां दीक्षांत समारोह 1 दिसम्बर को चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जायेगी. समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे. दीक्षांत समारोह में कुल 418 छत्रों को उपाधी दी जायेगी. जिसमें 48 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा.