ऋषिकेश: सात समंदर पार यूएस से आई एनआरआई मनमीत कौर चारधाम की यात्रा कर ऋषिकेश वापस लौटी हैं. वापस लौटने के उन्होंने ETV-भारत के साथ यात्रा के अनुभुवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी मार्ग पर लोगों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त है और यात्रा के दौरान उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई.
एनआरआई मनमीत कौर का कहना है कि उन्होंने पहले गंगोत्री धाम पहुंचकर दर्शन किए, उसके बाद केदारनाथ पहुंची. इस दौरान मंदिर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा था, लेकिन मंदिर के बाहर से दर्शन किए जा रहे हैं. मनमीत कौर ने बताया कि मौसम और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के नजारे बेहद शानदार थे. उत्तराखंड सरकार के द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर वो काफी संतुष्ट दिखाई दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने सुरक्षा व्यवस्थाएं काफी चाक-चौबंद कर रखी है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल
वहीं, मनमीत कौर का कहना है कि अब वो अपने परिचितों से भी कहेंगी कि वो भी चारधाम यात्रा पर जाकर खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाए. उनका कहना है कि अगर कोई चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आना चाहता है, तो वो बेशक आ सकता है. उन्होंने बताया कि वो अपनी यात्रा का प्रचार US में भी करेंगी.