देहरादून: दिल्ली से उत्तराखंड और उत्तराखंड से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. दिल्ली सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन को मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब उत्तराखंड की बसें सीधे दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जा सकेंगी. जिससे न सिर्फ उत्तराखंड रोडवेज की आय बढ़ेगी, बल्कि बस पकड़ने के लिए भटकने को मजबूर यात्रियों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी.
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं को शुरू करने की मंजूरी दे दी है. यही नहीं, दिल्ली सरकार ने बसों में सवारी क्षमता को भी सामान्य कर दिया है. बता दें कि अभी तक उत्तराखंड से दिल्ली के लिए करीब 200 बसें चल रही हैं. यह सभी बसें दिल्ली की सीमा से लगे यूपी रोडवेज के कौशांबी बस अड्डे तक ही जा रही थी. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ें- तीन बच्चों के पिता पर सवार हुआ इश्क, किशोरी को लेकर फरार
शासन से रोडवेज को किया 10 करोड़ का भुगतान
वित्तीय संकट से जूझ रहे परिवहन निगम को उत्तराखंड शासन ने थोड़ी राहत दी है. उत्तराखंड शासन ने रोडवेज को 10.23 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. जिसका आदेश परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 5.93 करोड़ रुपए पर्वतीय घाटे पर संचालन की प्रतिपूर्ति, 3.15 करोड़ रुपए वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति और 1.15 करोड़ रुपए खरीदे के बसों के ब्याज के रूप में दिए गए हैं.