ETV Bharat / state

सीएससी के जरिए भी जमा हो सकेगा हाउस टैक्स, जानें पूरी प्रक्रिया - ऑनलाइन जमा होगा हाउस टैक्स

उत्तराखंड शहरी विकास विभाग ने हाउस टैक्स जमा करने वालों को राहत दी है. विभाभ ने ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की गई है.

Bharat Bill Payment System
Bharat Bill Payment System
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शहरी विकास विभाग की ओर से आम जनता को राहत देते हुए जहां एक तरफ ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की गई है. वहीं, अब शहरी विकास विभाग ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने में लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत मामूली शुल्क देकर लोग सीएससी के माध्यम से भी अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे.

हाउस टैक्स जमा करना लोगों के लिए और अधिक आसान हो सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास निदेशालय भारत बिल पेमेंट सिस्टम से भी करा कर रहा है. जिसके बाद करीब 160 मोबाइल ऐप इससे जुड़ जाएंगे. वहीं, लोग इन एप्स के माध्यम से घर बैठे ही डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे. जिसकी रसीद हाउस टैक्स जमा होने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस या फिर ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी.

पढ़ें- राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत

गौरतलब है कि शहरी विकास निदेशालय सीएससी और मोबाइल एप के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा इसलिए शुरू करने जा रहा है. क्योंकि वर्तमान में तकनीकी ज्ञान की कमी के चलते बहुत कम लोग ऑनलाइन माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा करा रहे हैं. इसलिए लोगों को हाउस टैक्स जमा करने में आसानी हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए निदेशालय हाउस टैक्स जमा करने के अन्य आसान विकल्पों पर कार्य कर रहा है, जिन्हें संभवतः इसी वित्तीय वर्ष से आम जनता के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड शहरी विकास विभाग की ओर से आम जनता को राहत देते हुए जहां एक तरफ ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की गई है. वहीं, अब शहरी विकास विभाग ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने में लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत मामूली शुल्क देकर लोग सीएससी के माध्यम से भी अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे.

हाउस टैक्स जमा करना लोगों के लिए और अधिक आसान हो सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास निदेशालय भारत बिल पेमेंट सिस्टम से भी करा कर रहा है. जिसके बाद करीब 160 मोबाइल ऐप इससे जुड़ जाएंगे. वहीं, लोग इन एप्स के माध्यम से घर बैठे ही डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे. जिसकी रसीद हाउस टैक्स जमा होने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस या फिर ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी.

पढ़ें- राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत

गौरतलब है कि शहरी विकास निदेशालय सीएससी और मोबाइल एप के माध्यम से हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा इसलिए शुरू करने जा रहा है. क्योंकि वर्तमान में तकनीकी ज्ञान की कमी के चलते बहुत कम लोग ऑनलाइन माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा करा रहे हैं. इसलिए लोगों को हाउस टैक्स जमा करने में आसानी हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए निदेशालय हाउस टैक्स जमा करने के अन्य आसान विकल्पों पर कार्य कर रहा है, जिन्हें संभवतः इसी वित्तीय वर्ष से आम जनता के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.