ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिये आज जारी हो सकती है अधिसूचना, चर्चाओं में इन दिग्गज नेताओं के नाम - देहरादून न्यूज

राज्यसभा चुनाव के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं उसी तरह भाजपा के कई दिग्गज नेता अपनी जोर आजमाइश तेज हो गयी है. राज्यसभा सीट को लेकर कई दिगज्ज नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं.

dehradun
आज जारी होगी राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 1:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 में पूरा हो रहा है. वहीं, इस राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही तारीख का एलान कर दिया गया है. लिहाजा आज शाम तक भारत निर्वाचन आयोग उत्तराखंड में अधिसूचना जारी कर सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार, जारी होने वाले अधिसूचना के तहत नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है. हालांकि, चुनाव के लिए विधानसभा के कार्यकारी सचिव मुकेश कुमार सिंघल को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है. गौर हो कि उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं, इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक भाजपा के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राज बब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि भाजपा से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी हैं.

आज जारी होगी राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना

पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका

दरअसल, 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राज बब्बर राज्यसभा पहुंचे थे. मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी. वहीं अब 25 नवम्बर को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं राज्यसभा सदस्य के लिए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का नाम सुर्खियों में बना हुआ है.

भाजपा ज्यादातर स्थानीय नेताओं को ही राज्यसभा भेजने की पक्षधर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की गुड बुक वाले नेता को ही राज्यसभा भेजा जाएगा. हालांकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, अनिल गोयल अभी फिलहाल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

आज जारी होगी चुनाव की अधिसूचना.....

उत्तराखंड राज्य से खाली हो रहे राज्य सभा की एक सीट पर चुनाव कराने जाने को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग प्रदेश में अधिसूचना जारी कर सकता है. हालांकि चुनाव के लिए पहले तय की गई कार्यक्रमों के तहत, 20 अक्तूबर यानी आज को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 27 अक्टूबर नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी. 28 को इनकी जांच होनी है. 2 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 9 नवंबर को मतदान होगा और फिर 9 नवंबर को शाम 5:00 बजे से मतगणना कर चुनाव के नतीजे घोषणा कर दिए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 में पूरा हो रहा है. वहीं, इस राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही तारीख का एलान कर दिया गया है. लिहाजा आज शाम तक भारत निर्वाचन आयोग उत्तराखंड में अधिसूचना जारी कर सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार, जारी होने वाले अधिसूचना के तहत नौ नवंबर को इस सीट पर मतदान होना है. हालांकि, चुनाव के लिए विधानसभा के कार्यकारी सचिव मुकेश कुमार सिंघल को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है. गौर हो कि उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं, इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक भाजपा के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राज बब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि भाजपा से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी हैं.

आज जारी होगी राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना

पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका

दरअसल, 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राज बब्बर राज्यसभा पहुंचे थे. मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुई थी. वहीं अब 25 नवम्बर को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं राज्यसभा सदस्य के लिए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का नाम सुर्खियों में बना हुआ है.

भाजपा ज्यादातर स्थानीय नेताओं को ही राज्यसभा भेजने की पक्षधर रही है. लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की गुड बुक वाले नेता को ही राज्यसभा भेजा जाएगा. हालांकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, अनिल गोयल अभी फिलहाल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

आज जारी होगी चुनाव की अधिसूचना.....

उत्तराखंड राज्य से खाली हो रहे राज्य सभा की एक सीट पर चुनाव कराने जाने को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग प्रदेश में अधिसूचना जारी कर सकता है. हालांकि चुनाव के लिए पहले तय की गई कार्यक्रमों के तहत, 20 अक्तूबर यानी आज को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 27 अक्टूबर नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी. 28 को इनकी जांच होनी है. 2 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 9 नवंबर को मतदान होगा और फिर 9 नवंबर को शाम 5:00 बजे से मतगणना कर चुनाव के नतीजे घोषणा कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.