ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जो ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में साफतौर पर नजर आ रहा है. इसके बावजूद यहां से सात वेंटिलेटर में से पांच को राजधानी देहरादून भेजा गया है. जिसके बाद अब यहां दो ही वेंटीलेटर रह गए हैं, क्योंकि यहां अस्पताल प्रशासन के पास स्टाफ की कमी है.
बता दें कि, मौजूदा वक्त में एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए ओडीपी भी संचालित की जा रही है. सामान्य मरीजों तक संक्रमण न फैले, इसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरी कोशिश करने में जुटा है. वहीं, किसी कोरोना मरीज की स्थिति बिगड़ती दिखती है, तो अस्पताल प्रशासन के मुताबिक रेफर करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहीं, स्थानीय अस्पताल को सुविधा युक्त बनाने को लेकर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है.
पढ़ें: कैसे रुकेगा संक्रमण, अस्पतालों में नहीं है दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
सीएमएस डॉक्टर विजयेश भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल भर्ती कोरोना मरीजों की स्थिति ठीक है. अगर ज्यादा दिक्कत होती है, तो मरीजों को रेफर किया जाएगा. वेंटिलेटर को लेकर उम्मीद है कि सरकार जल्द स्टाक अस्पताल भेजेगी. ओपीडी से संबंधित अभी कोई आदेश नहीं मिला है. मुख्यालय से कोई ऑर्डर आता है, तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.