ऋषिकेश: वीकेंड पर ऋषिकेश में उमड़ी लाखों पर्यटकों की भीड़ से तीर्थनगरी जाम हो गई. जिसके कारण पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऋषिकेश में लगे जाम का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया. जिसके बाद उन्होंने नया ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे लागू करने के ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को निर्देशित किया है.
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक शुक्रवार शाम से सोमवार की सुबह तक हरिद्वार की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहन नेपाली फार्म से भानियावाला रानीपोखरी होते हुए नटराज चौक से तपोवन शिवपुरी की ओर भेजे जाएंगे. श्रीनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को गरुड़ चट्टी, लक्ष्मण झूला बाईपास बैराज होते हुए चीला मार्ग से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा. बैराज पुल से इस दौरान लक्ष्मण झूला की ओर पर्यटकों के वाहनों की नो एंट्री रहेगी. डीजीपी के मुताबिक इस रूट प्लान के लागू होने से ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा. जिससे कुछ हद तक जाम से निजात मिलेगी.
पढे़ं- वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुआ नैनीताल, टूरिस्ट प्लेस पर उमड़ी सैलानियों की भीड़
व्यवस्था बनाने के लिए तीनों थाना क्षेत्रों में पीआरडी के जवानों सहित 100 अतिरिक्त पुलिस फोर्स 13 अप्रैल तक भेज दी जाएगी. ट्रैफिक नोडल अधिकारी एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार ऋषिकेश के ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. जिन्हें तत्काल ऋषिकेश भेजने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के साथ बैठक भी की गई है. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और नया प्लान इसी सप्ताह से लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा तीनों थाना क्षेत्र में कांवड की तर्ज पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.