देहरादून: 19 दिसंबर को सचिवालय के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर शासन में इस वक्त तैयारियां जोरों पर है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह अवकाश पर हैं, लिहाजा अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को इस बैठक के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ईटीवी भारत से बताया कि प्रदेश में पलायन आयोग गठित किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ऐसे 524 गांव को चिन्हित किया गया है. जिनमें पिछले कुछ सालों में पलायन 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
पढ़ें- CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन
ओमप्रकाश के मुताबिक, कि पलायन आयोग की इस रिपोर्ट को नीति आयोग को भेजा गया था और इसी संदर्भ में 19 तारीख को होने वाली बैठक में तमाम विभाग अपना प्रस्तुतीकरण देंगे. इसके बाद नीति आयोग इस ग्राउंड डेटा के आधार पर रिवर्स पलायन या फिर पलायन पर लगाम लगाने के लिए नीति निर्धारण करेगा.