देहरादून: राजधानी देहरादून के कृष्णा मेडिकल सेंटर अस्पताल (Krishna Medical Centre Dehradun) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है. अस्पताल को यह सम्मान उत्तराखंड के एकमात्र 100 बेड से नीचे के अस्पताल की श्रेणी के लिए मिला है.
देहरादून कृष्णा मेडिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर और फिजिशियन डॉक्टर सिद्धांत ने बताया कि यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है. कृष्णा अस्पताल साल 2013 से स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर आम जनमानस को स्वास्थ्य लाभ दे रहा है. इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत जो मरीज किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनका सफल इलाज कर उन्हें रोग से मुक्त कराया है. उन्होंने बताया कि कई सारे मरीजों को तो नवजीवन तक भी मिला है.
कृष्णा मेडिकल सेंटर अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर सिद्धांत (Krishna Medical Center Physician Dr Siddhant) का कहना है कि कई ऐसे मरीज भी रहे हैं, जिनको दिल्ली एम्स रेफर करने की नौबत आ पड़ी थी. लेकिन अस्पताल की काबिल डॉक्टरों की टीम ने ऐसे मरीजों का भी सफल इलाज किया है. वहीं, जनता की निशुल्क सेवा के लिए यह एक ऐसा अस्पताल है, जिसको न सिर्फ उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित किया, बल्कि एनएचए यानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी सम्मानित किया है.
उधर, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण हो गया है. अस्पताल के ओपीडी भवन की दूसरी मंजिल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कैथ लैब का भी शिलान्यास (Cath Lab in Doon Medical College Hospital) किया गया.