ऋषिकेश: नरेंद्र नगर के कुमार खेड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर अचानक भारी मलबा आने से बाधित हो गया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया.
इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य के दौरान सड़क के चौड़ीकरण के लिए पहाड़ियों को काटा गया है. यही कारण है कि कभी भी पहाड़ से मलवा गिरकर सड़क पर आ जाता है और रास्ता बंद हो जाता है. जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक नरेंद्र नगर के कुमार खेड़ा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई. सड़क बंद होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लीला बाजार, ग्रीटिंग कार्ड्स बने इतिहास
ऋषिकेश से पर्वतीय जिलों की ओर जा रहे मालवाहक वाहनों के चालकों का कहना था कि वे रात से ही इस इंतजार में खड़े हैं कि सड़क से मलबा हटाया जाए. मलवा हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. हालांकि, सुबह एक जेसीबी के द्वारा मलबा हटाया गया.