कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे खड़गे: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद आज मल्लिकार्जुन खड़गे अपना पद ग्रहण करेंगे. वो अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेंगे. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहें राहुल गांधी खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
गंगोत्री धाम के कपाट होंगे बंद: चारधाम यात्रा 2022 का समापन आज गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के साथ शुरू होगा. गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12.01 पर बंद होंगे. सुबह 10.15 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा और इसके बाद निर्वाण दर्शन होंगे. वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक होगा. फिर विधिवत पूजा अर्चना के बाद कपाट बंद किए जाएंगे.
गोवर्धन पूजा आज: दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण के कारण आज होगी गोवर्धन पूजा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहता है.
कांडा मेले की शुरुआत: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर के देहलचोरी में आज से ऐतिहासिक कांडा मेला लगेगा. ये मेला दो दिनों तक आयोजित होता है. पूर्व में मेले में बली प्रथा का प्रावधान था जिसे अब बदला गया है.
त्योहार स्पेशल ट्रेन: वाराणसी से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04211 / 04212 वाराणसी - श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी त्योहार स्पेशल के नाम से 26 और 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी.
टी-20 वर्ल्ड कप: 20वां मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.