नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान: नोबेल प्राइज वीक 2022 जारी है. आज नोबेल पीस प्राइज पुरस्कार का ऐलान होगा. शांति पुरस्कार के लिए जिन लोगों या संस्थाओं के नाम रेस में हैं, उनमें दो भारतीय नागरिक भी प्रतीक सिन्हा और मोहम्मद जुबैर भी शामिल हैं. पीस प्राइज के विनर का सिलेक्शन नॉर्वे के पांच लोगों की कमेटी करती है.
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिरकत करेंगी. इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी यात्रा में शामिल हुई थीं.
चांदनी रात में ताजमहल घूमने के लिए करें बुकिंग: चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने की इच्छा रखने वाले पर्यटकों के लिए आज से बुकिंग स्लॉट खोला जा रहा है. शरद पूर्णिमा पर पर्यटकों को ताज का दीदार कराया जाएगा, जिसके लिए 8 से 11 अक्टूबर तक व्यवस्था तय की गई है.
सीएम धामी नैनीताल दौरा: मुख्यमंत्री धामी के नैनीताल दौरे का आज दूसरा दिन. आज सीएम नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट के सभी मंत्री और प्रदेश के सभी डीएम भी नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे. मीटिंग में उत्तराखंड के विकास को लेकर मंथन किया जाएगा.
बारिश का रेड अलर्ट: आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल के जनपदों और उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर समेत गढ़वाल के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
फेस्टिव स्पेशल ट्रेन: त्योहारों के मुरादाबाद रेल डिवीजन में 34 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 7 अक्टूबर से शुरू होंगी और 14 नवंबर तक चलेंगी. ट्रेन नंबर 14617, 15211, 15531, 12237 और 12357 का रुड़की रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव किया गया है. इन ट्रेनों का रुड़की स्टेशन पर ये ठहराव 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रहेगा.
शुक्र प्रदोष व्रत: कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखने का विधान है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज है और शुक्रवार होने से इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत रखा जाएगा. तिथि की शुरुआत सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर हो रही है.
महिला एशिया कप 2022: महिला एशिया कप के आठवें संस्करण में आज भारत का सामना आज कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा. महिला एशिया कप 2012 से टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.