1. National Cinema Day: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MIA) आज देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मना रहा है. आज सिर्फ 75 रुपये में फिल्मों के टिकट खरीद सकते हैं. देशभर के करीब 14000 सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट मिलेंगे.
2. पर्यावरण मंत्रियों को संबोधित करेंगे पीएम: पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, वन्यजीव और वन प्रबंधन के मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए गुजरात में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों को पीएम संबोधित भी करेंगे.
3. आचार्य धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन: विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता एवं राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रखर वक्ता आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियों का प्रवाह आज हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर किया जाएगा.
4. एनआइटी डायरेक्टर पीसी: NIT श्रीनगर के दीक्षांत समारोह को लेकर एनआइटी डायरेक्टर प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी आज प्रेस वार्ता करेंगे. 26 सितंबर को होने वाले समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
5. पौड़ी दौरे पर हरदा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पौड़ी गढ़वाल के दौरे पर रहेंगे. यहां वो श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
6. रिलीज होगी 'माटी पछ्यांण': पलायन रोकने को लेकर बनाई गई पहाड़ी भाषी 'माटी पछ्यांण' आज उत्तराखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के निर्माता फराज शेर और निर्देशक अजय बेरी है.इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में हुए पलायन को रोकना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
7. नर्सिंग कॉलेजों में भर्ती: उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में निकाली गई भर्तियों पर आवेदन की लास्ट डेट आज है. उम्मीदवार निदेशक चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट medicaleducation.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
8. UGC NET एग्जाम: UGC ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के फेज 3 परीक्षा आज होगी. आज असमिया, बोडो, बंगाली और उर्दू विषयों का एग्जाम होगा. ये परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित होगी.
9. ICAR AIEEA आंसर-की चैलेंज का आखिरी मौका: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने Indian Council of Agricultural Research एआईईईए यूजी आंसर-की (ICAR AIEEA UG 2022) में दिए गए उत्तरों को चुनौती देने की अंतिम डेट आज है. आंसर-की को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.
10. लौट रही बारिश: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में बादल गर्जन एवं अकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है.
11. शुक्र प्रदोष व्रत: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है. अश्विन माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत आज है. प्रदोष व्रत के प्रभाव से जीवन में दुख, रोग, दोष, कष्टों का नाश होता है.
12. पितृ पक्ष त्रयोदशी तिथि: आज त्रयोदशी तिथि और मघा नक्षत्र रहेगा. इस संयोग में किए गए तर्पण, पिंडदान और ब्राह्मण भोजन को महाश्राद्ध या मघा श्राद्ध कहा जाता है, क्योंकि मघा नक्षत्र के स्वामी पितृ होते हैं, इसलिए ये श्राद्ध बहुत खास होता है.
13. Road Safety World Series: देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के मैचों में आज ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स आपस में भिड़ेंगे. भारत के मैचों को छोड़कर बाकी सभी मैचों के लिए टिकट फ्री कर दिया गया है.
14. आखिरी मैच में नडाल संग फेडरर की जोड़ी: दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर आज अपने करियर का आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप खेलेंगे. अपने आखिरी टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाएंगे. 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर टीम यूरोप के लिए खेलेंगे. लेवर कप टूर्नामेंट लंदन में खेला जाएगा.