1. राष्ट्रपति चुनाव पर बैठक: राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए एनडीए नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में एनडीए नेताओं की रणनीति पर चर्चा होगी.
2. खेती सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को खेती सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन गुजरात के सूरत में आयोजित किया जा रहा है और इसमें हजारों किसान तथा सभी अन्य हितधारक भाग लेंगे, जिन्होंने सूरत में प्राकृतिक खेती को अपनाने में कामयाबी हासिल की है.
3. साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार: UP के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 11 बजे लखनऊ के भैंसा कुण्ड घाट पर संस्कार किया जाएगा.
4. इलेक्टोरल बॉन्ड बिक्री की अंतिम तारीख: सरकार ने राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चुनावी बॉन्ड के 21वें चरण को मंजूरी देने के बाद शुरू हुआ इन बॉन्ड की बिक्री का आज अंतिम दिन. राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए चुनावी बॉन्ड पेश किए गए थे. इसे एसबीआई की अधिकृत शाखा से प्राप्त किया जा सकता है.
5. रुद्रपुर रहेंगे अजय भट्ट: केंद्रीय मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचेंगे. यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करेंगे.
6. UTU एंट्रेंस एग्जाम: देहरादून स्थित वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी. यूटीयू से 32 इंजीनियरिंग कालेज संबद्ध हैं
7. मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने नैनीताल के लिए रेड अलर्ट और कई अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
8. बकरीद का त्योहार: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार आज देशभर में मनाया जाएगा. बकरीद को मुस्लिम समाज के लोग त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाते हैं.
9. देवशयनी एकादशी: हिंदू धर्म में आषाढ़ महीने में आने वाली दोनों एकादशी तिथियों का विशेष महत्व होता है. आषाढ़ महीने की पहली एकादशी को योगिनी और दूसरी या अंतिम एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. आज देवशयनी एकादशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस अवधि में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होने के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
10. आज से चातुर्मास: हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल एकादशी से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. हिंदू धर्म में इस अवधि को चातुर्मास के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इसका समय 4 महीने का होता हैय मान्यता है इस दौरान धरती का कार्यभार भगवान शिव पर आ जाता है. आज से शादी ब्याह से लेकर कई मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.