1. शिंजो आबे के निधन पर राष्ट्रीय शोक: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आज देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है. आबे को जापान के क्योटो के पास नारा शहर में एक भाषण के दौरान गोली मार दी गई थी.
2. उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें सुरक्षा, सड़क, परिवहन, उद्योग, पानी, बिजली और आम हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ शामिल हैं.
3. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा: भगवान जगन्नाथ आज अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ मूल श्री मंदिर में वापसी की यात्रा करेंगे. धूमधाम से बाहुड़ा यात्रा मनाई जाएगी.
4. भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. खासकर गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
5. नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा: उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज से होगी. आज एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा होगी जबकि बीएससी नर्सिंग और एमएमसी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एनपीसीसी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की परीक्षा कल 10 जुलाई को होगी.
6. UGC NET 2022: आज से शुरू: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2022) आज आयोजित होगी. एनटीए की ओर से इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 और जून, 2022 दोनों ही सत्र के लिए किया जा रहा है. परीक्षा 9, 11, 12, जुलाई और 12, 13, 14 अगस्त को किया जा रहा है.