1. डिजिटल इंडिया अभियान की 7वीं वर्षगांठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद डिजिटल इंडिया अभियान की 7वीं वर्षगांठ पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
2. शिंदे सरकार आज करेगी फ्लोर टेस्ट का सामना: महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे पास कुल 170 विधायकों का समर्थन हैं, जो कि राज्य में सरकार गठित करने के लिए एक आरामदायक बहुमत है. उन्होंने बताया कि अभी जो विधायक बाहर हैं वह सभी कल मुंबई आ जाएंगे.
3. सीएम अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे का आखिरी दिन : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने दौरे के अंतिम दिन ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक और पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए केजरीवाल नीत पार्टी तैयारी कर रही है.
4. दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र: आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू होगा. जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश करेगी. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की आप सरकार तीनों सशस्त्र बलों में जवानों की भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ भी प्रस्ताव ला सकती है.
5. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें अप्लाई: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल अकैडमिक सेशन 2022-23 के अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में एडमिशन पोर्टल के लिए आज से अप्लाई कर सकते हैं. डीयू स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे की 5% सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को अपने पार्टिपिटेशन सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे, वहीं, पोर्टल पर स्टूडेंट्स को पांच बेस्ट सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा. वहीं, दाखिले के समय इनमें से तीन सर्टिफिकेट पर अंक दिए जाएंगे.
6. योगी 2.0 सरकार के 100 दिन: योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर आज दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ लोक भवन में प्रेस कॉन्फेंस करेंगे. इस दौरान मीडिया के सामने यूपी के मुख्यमंत्री अपने 100 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.
7. श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज: वाराणसी की जिला अदालत में आज श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में जस्टिस महेंद्र कुमार पांडे की अदालत में बीते दिनों हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष ने याचिका की प्रति मांगी गई थी. इस पर जज ने मुस्लिम पक्ष को प्रति मुहैया कराने के आदेश दिए थे.
8. मां मनसा देवी का रोपवे तीन दिनों तक रहेगा बंद: धर्मनगरी हरिद्वार में आज से मां मनसा देवी का रोपवे बंद रहेगा. 4 जुलाई से 6 जुलाई तक मां मनसा देवी के रोपवे का मेंटनेंस कार्य किया जाएगा. जबकि, मां चंडी देवी का रोपवे 7 से 8 जुलाई तक मेंटनेंस के लिए बंद रहेगा.
9. इन जिलों में बारिश की संभावना: उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल तथा बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में आज आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34°C के लगभग रहेगा.