अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: योग का मानव जीवन में महत्व और योग के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से साल 2015 से पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. आज के दिन दुनियाभर के लोग इकट्ठा होकर जगह-जगह योग दिवस मनाते हैं.
मैसूर पैलेस में योग करेंगे पीएम: आज 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सुबह 6:30 बजे कर्नाटक के मैसूर पैलेस मैदान में हजारों लोगों के साथ योग करेंगे. इस साल के योग दिवस का विषय 'मानवता के लिए योग' है.
75 हेरिटेज स्थलों पर होगा योग: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थलों पर आयोजित किया जाएगा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हरकी पैड़ी, हरिद्वार को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा.
परमार्थ निकेतन में योग करेंगे धामी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न योग संस्थान स्थान, यथा भारतीय योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे.
हरकी पैड़ी पर योग करेंगे गिरिराज सिंह: धर्मनगरी हरिद्वार में भी योग महोत्सव की धूम रहेगी. विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर पहली बार श्रीगंगा सभा के तत्वाधान में योग महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी विधानसभा में योग करेंगी.
अग्निपथ विवाद: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच आज तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी के मुलाकात करेंगे. जानकारी है कि तीनों प्रमुख अलग-अलग पीएम से मिल सकते हैं.
भारत गौरव ट्रेन: धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए आज से भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी. रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को इसकी जिम्मेदारी दी थी. ये ट्रेन दिल्ली से नेपाल के जनकपुर तक जाएगी. भगवान राम से जुड़े प्रमुख स्थलों को जाने वाली ये ट्रेन 18 दिनों की यात्रा पर निकलेगी और अट्ठारवें दिन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर ही वापस आ जाएगी.
आज साल का सबसे लंबा दिन: आज खगोलीय घटना के लिहाज से का सबसे लंबा दिन होगा, जबकि रात सबसे छोटी होगी. ऐसा पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के कारण होगा. आज सूर्योदय सुबह 5:38 बजे और अस्त शाम 7:19 बजे होगा. इस कारण इस दिन की अवधि 13 घंटे 41 मिनट की होगी और रात 10 घंटे 17 मिनट की होगी. सूर्य उत्तरायण के अधिकतम समय पर रहेगा. इसके बाद यह दक्षिणायन होगा.
कुतबमीनार पर होगा अध्ययन: कुतुबमीनार की परछाईं 21 जून को दोपहर में क्यों नहीं बनती, इसको लेकर आज एक अध्ययन किया जाएगा. वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सर्वेक्षकों ने अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अनुरोध पर एक टीम बनी है. ये टीम पता लगाएगी कि क्या कुतुबमीनार एक निश्चित कोण पर झुका हुआ है या इसके पीछे कोई खगोलीय महत्व है? योग दिवस पर ये आयोजन रखा गया है.
मौसम अपडेट: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड की पहाड़ियों में हीट वेव का असर लगभग खत्म हो गया है. अभी कुछ दिन और हिमपात हो सकता है. मॉनसून आते ही इसका प्रभाव कम हो जाएगा. आज प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बौछारें और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कालाष्टमी व्रत आज: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत किया जाता है. ये व्रत भगवान शिव के अवतार कालभैरव को समर्पित है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज रात 8.30 पर समाप्त होगी. आज अष्टमी की उदया तिथि होन से आज के दिन ही ये व्रत किया जाएगा.