1. पीएम मोदी 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भरूच में आयोजित 'उत्कर्ष समारोह' को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. पीएम मोदी चार सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे.
2. वैश्विक कोविड शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वितीय वैश्विक कोविड शिखर बैठक में डिजिटली हिस्सा लेंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे हैं. बैठक में कोविड महामारी की चुनौतियों से निपटने के नये कदमों एवं मजबूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचा तैयार करने के बारे में चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रथम वैश्विक कोविड शिखर बैठक में 22 मई 2021 को हिस्सा लिया था.
3. एलआईसी के निवेशकों को शेयर आवंटन: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बोलियां लगाने वाले निवेशकों को कंपनी के शेयर आवंटित किए जाएंगे. शेयर बाजारों में एलआईसी के शेयर 17 मई को सूचीबद्ध होंगे.
4. धामी सरकार की कैबिनेट बैठक: सुबह 11 बजे से सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. चंपावत उपचुनाव से पहले होने जा रही यह कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड, भू-कानून को लेकर बड़ा फैसला संभव.
5. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार, तूफान असानी का असर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आज से 15 मई तक चमक गजर के साथ तेज तूफानी हवाओं चलेंगी. पूर्वी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.
6. पर्यटन को लेकर अहम बैठक: नैनीताल में पुलिस प्रशासन पर्यटन को लेकर होटल एसोसिएशन के साथ अहम बैठक करेंगे. पार्किंग समेत नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर से बाहर रोके जाने पर विचार विमर्श होगा.
7. मोहिनी एकादशी व्रत: मोहिनी एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. गुरुवार का दिन होने की वजह से भगवान विष्णु की पूजा का इस दिन विशेष महत्व माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार धारण किया था, इसलिए इसे मोहिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
8. आईपीएल 2022: आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके के पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का फिर भी मौका है लेकिन मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.