उदयपुर संभाग को 8वां मेडिकल कॉलेज: राजस्थान के उदयपुर संभाग में 7 मेडिकल कॉलेज के बाद अब 8वें की शुरुआत होने जा रही है. आज पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. संभाग में अभी 7 मेडिकल कॉलेज से 1250 डॉक्टर हर साल निकलते हैं. 8 मेडिकल कॉलेज हो जाने के बाद हर साल 1350 डॉक्टर ग्रेजुएट होकर निकलेंगे.
असम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के त्रिपुरा और असम दौरे का आज अंतिम दिन. आज मुर्मू असम सरकार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृति गैस मंत्रालय से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगी एवं आधारशिला रखेंगी.
प्रियंका गांधी की हिमाचल में रैली: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख पास है. चुनावी सरगर्मियों के बीच आज सोलन के ठोडो ग्राउंड में कांग्रेस की रैली होनी है, जिसमें प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी.
शशि थरूर का संवाद: कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शामिल शशि थरूर आज शाम 9 बजे डिजिटल टाउन हॉल सत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सभी डेलिगेट्स के साथ सीधा संवाद करेंगे.
Group-C Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग आज पटवारी-लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड महिला क्षैतिज आरक्षण की वजह से असमंजस बना हुआ है. कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण पर अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ है, जिस पर समूह-ग की सभी नई भर्तियों की राह भी टिक गई है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति आज से कुमाऊं के दौरे पर निकलेगी. समिति पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में हितधारकों से बात करेगी और सुझाव लेगी.
पंतनगर किसान मेला: पंतनगर स्थित जीबी पंत कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज से अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन होगा. 17 अक्टूबर तक ये आयोजन होगा. मेले में विभिन्न उत्पादों, जैसे कृषि मशीनरी (ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लान्टर, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्र व अन्य आधुनिक यंत्र), कृषि रसायन (कीटनाशी, खरपतवारनाशी व रोगनाशी उर्वरक) पशु पोषण व पशुचिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौध उत्पाद, बीज एवं पौध इत्यादि से संबंधित फर्म अपने स्टाल लगाएंगे.
टी20 ट्राई सीरीज Finals: न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन देशों के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल में आज पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगे. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. क्राइसचर्च के हेंगले ओवल में बाबार आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का सामना मेजबान न्यूजीलैंड से होगा. टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से देख सकते हैं.