आज से नैनीताल के तीन दिवसीय दौरे पर धामी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से नैनीताल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी, उत्तराखंड कैबिनेट के सभी मंत्री और प्रदेश के सभी डीएम नीति आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे. नैनीताल में होने वाली इस बैठक को लेकर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जानकारी दी है.
मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
देहरादून कोर्ट में पेश होगा बॉबी कटारिया: खुलेआम सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में फरार ब्लॉगर बॉबी कटारिया को उत्तराखंड की पुलिस देहरादून लाने की तैयारी में जुटी है.उत्तराखंड पुलिस की लिस्ट में वांटेड यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आज B वारंट के तहत देहरादून कोर्ट में पेश होना होगा.
सरल मेले का आगाज: देहरादून के गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राउंड में आज से सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें, देहरादून सहित अन्य जनपदों और देशभर से आए स्वयं सहायता समूह प्रतिभाग करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
महेंद्र सिंह टिकैत जयंती: भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 87वीं जयंती है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह आज सिसौली में किसानों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
सागर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू: मध्यप्रदेश के सागर में आज से 20 अक्टूबर तक अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. शासकीय इंदिरा गांधी अभियांत्रिकी कॉलेज बहेरिया के ऑडिटोरियम में आयोजित हो रही इस भर्ती रैली में 14 जिलों से आए 73000 युवा शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती प्रतिदिन 5000 युवाओं की परीक्षा होगी. जो युवा परीक्षा में चयनित होंगे उनकी उसी दिन समस्त परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
पापांकुशा एकादशी: आज आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी है. इसे पापांकुशा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन दो बड़े ग्रहों की स्थिति से ये राशियां प्रभावित हो रही हैं. पौराणिक और धार्मिक ग्रंथों में पापांकुशा एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. एकादशी व्रत का वर्णन महाभारत की कथा में भी मिलता है. कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्टिर और अर्जुन को एकादशी व्रत के महामात्य के बारे में बताया था.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया रवाना: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में मात देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया अब मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार है और आज टीम इंडिया पर्थ के लिए रवाना होगी. भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है लेकिन वहां के माहौल में ढलने के लिए भारत कुछ दिन पहले ही सफर कर रहा है.