गृहमंत्री शाह का जम्मू कश्मीर दौरा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री सोमवार शाम करीब 5 बजे जम्मू पहुंचेंगे. यहां वह गुर्जरों/बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे.
आज से महामहिम का दो दिवसीय गुजरात दौरा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका गुजरात का पहला दौरा है. इस दौरे की शुरूआत वो साबरमती आश्रम से करेंगी. इस दौरे के दौरान वो कई उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी.
वायुसेना में शामिल होगा नया लड़ाकू हेलीकॉप्टर: भारतीय वायुसेना में देश में विकसित किया गया, एक नया हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर को आज औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा. यह हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों को इस्तेमाल करने में सक्षम है. इस हेलीकॉप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा.
हर घर भगवा अभियान: हिन्दू जनजागृति मंच द्वार आज से विजयदशमी तक ‘हर घर भगवा’ अभियान चलाया जा रहा है. हिंदूस जनजागृति मंच द्वारा आज से 5 अक्टूबर अपने घर पर भगवा ध्वज लगाकर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर #HarGharBhagwa इस हैशटैग के साथ पोस्ट करने का आह्वान किया गया है. सेल्फी पोस्ट करने वाले लोगों को हिन्दू राष्ट्रवीर का प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा.
यह रहेगा मौसम का मिजाज: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चमोली जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बाकी जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा. आसमान मुख्यत: साफ रहेगा जबकि, पहाड़ी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अधिकतम तापमान 32°C के लगभग रहेगा.
बिलासपुर और इंदौर के बीच हवाई सेवा शुरू: आज से बिलासपुर और इंदौर के बीच हवाई सेवा प्रारम्भ हो रही है. एलायंस एयर विमानन कम्पनी यह सुविधा अंचलवासियों को देने जा रही है. अंचलवासियों को यह सेवा सप्ताह में चार दिन उपलब्ध होगी. इसका संचालन एलायंस एयर कंपनी करेगी. बिलासपुर, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध है.
Motorola का नया G सीरीज फोन लॉन्च: मोटोरोला अपनी G सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Moto G72 आज भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन की डिटेल को फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है. फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा और 33W TurboPower Charger बैटरी होगी. मोटो G72 को दो कलर ऑप्शन-Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू में उपलब्ध है.
आज मनाएगी जाएगी दुर्गाष्टमी: आज देशभर में नवरात्र पर्व का सबसे बड़ा उत्सव मनाया जाएगा. आज अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा के सिद्ध स्वरूप माता महागौरी की विधिवत पूजा की जाएगी. पंचांग के अनुसार आज राहुकाल प्रात: 07:30 बजे से 09:00 बजे तक रहेगा और अष्टमी तिथि का पर्व एवं त्योहार दुर्गाष्टमी अथवा महाष्टमी है.