कांग्रेस अध्यक्ष पद नामांकन: कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 सितंबर तक चलेगी.
हिमाचल में पीएम रैली: हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री चंडीगढ़ से वायुसेना के हेलीकाप्टर में सुबह साढ़े 10 बजे कांगणी हेलीपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वाहन में पड्डल मैदान आएंगे.
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड समारोह नहीं होगा: खराब मौसम के कारण आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड समारोह नहीं होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण समारोह स्थगित किया गया है.
चमोली रहेंगे हरीश रावत: चमोली के दौरे रहेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत. पूर्व सीएम के कार्यक्रम के अनुसार वो जोशीमठ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. चमोली के पास बिरही में भी रुकने का है कार्यक्रम.
57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन: आज से रुड़की में 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन (All India Astrology Conference) होने जा रहा है, जिसमें देशभर के जाने माने ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे. इस ज्योतिष विद्वान सम्मेलन में देश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सम्मेलन का प्रमुख विषय गायों में लंपी बीमारी और लोकसभा चुनाव 2024 भी होगा.
बिगड़ा रहेगा मौसम: उतराखंड में आज भी मौसम बिगड़े रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. पहाड़ों पर खासकर नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों को सतर्क किया गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में देहरादून, हरिद्वार में भी अलर्ट रहेगा.
Delhi University Placement Drive: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी था. प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों में शामिल हैं- मैक्सिकस, कन्वर्जेंस, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, रैंडस्टैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टीम लीज और टाई एजेंट.
मासिक शिवरात्रि: भगवान शिव की पूजा के लिए आश्विन मास की शिवरात्रि बेहद खास होती है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार हर महीने की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. आश्विन मास की मासिक शिवरात्रि आज है.
Nepal T20 league: नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) की ओर से आज से 22 अक्टूबर तक नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल टी-20 लीग का पहला सीजन खेला जाएगा. लीग के पहले सीजन में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चार फ्रेंचाइजी में कांतिपुर कैपिटल, विराटनगर सुपरकिंग्स, जनकपुर रॉयल्स और लुंबिनी ऑल स्टार्स शामिल हैं.
Road Safety World Series: देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे सीजन में आज न्यूजीलैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा.