पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभ जारी करेंगे. बता दें कि यह योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 29 मई 2021 को उन बच्चों की सहायता के लिए शुरू की गई थी, जिन्होंने 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कोविड के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/modi-namaskar1_2805newsroom_1653710798_553.jpg)
जितेंद्र नारायण त्यागी के संन्यास की तिथि होगी घोषित
इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी संन्यास लेने जा रहे हैं. आज उनके संन्यास लेने की तारीख घोषित की जाएगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-05-haridwar-news-visual-uk10033_22052022192142_2205f_1653227502_1068.jpg)
सोमवती अमावस्या आज
सोमवती अमावस्या पर आज गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-03-haridwar-news-viaual-uk10033_26052022140725_2605f_1653554245_242.jpg)
अल्मोड़ा पहुंचेगी जगदीशिला यात्रा
आज जगदीशिला यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए अल्मोड़ा पहुंचेगी. सिद्धनौला से जल लेकर यह यात्रा नंदादेवी मंदिर में पहुंचेगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-bgr-01-jagdishila-yatra-vijwal-uk10037_26052022073719_2605f_1653530839_1089.jpg)