1. नौसेना कमांडरों का सम्मेलन आज से शुरू: नौसेना कमांडरों का इस साल का पहला सम्मेलन आज से 28 अप्रैल तक नई दिल्ली में चलेगा. इस सम्मेलन में सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मामलों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, इस सम्मेलन के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-1.jpg)
2. सशस्त्र सेना बल श्रीनगर सेंटर में आज पासिंग आउट परेड: सशस्त्र सेना बल श्रीनगर गढ़वाल सेंटर में आज पासिंग आउट परेड, 278 जवान आज बनेंगे भारतीय सेना का हिस्सा, बतौर मुख्यअतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक बिहार से 94, यूपी से 74, मध्यप्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू कश्मीर से 20, दिल्ली से 1 जवान एसएसबी में होंगे.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-2.jpg)
3. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच आज से शुरू: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच करना शुरू करेगा. इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ओर से कुल 30 मूल्याकंन केंद्र बनाए गए हैं. यह कॉपियों की जांच करने की प्रक्रिया 9 मई 2022 तक जारी रहेगी. वहीं, बोर्ड को करीब 13 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करनी है.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-3.jpg)
4. गोल्ज्यू देवता की संदेश यात्रा आज से शुरू: उत्तराखंड के विकास की अवधारणा को लेकर आज से न्याय के देवता कहे जाने वाले गोल्ज्यू देवता की संदेश यात्रा निकाली जानी है. यह यात्रा पिथौरागढ़ जिले के बोना गांव से 2200 किलोमीटर दूरी तय कर नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर पहुंचेगी. 13 दिनों की यात्रा के दौरान 26 पड़ाव पार कर और 150 गांवों के लोगों से संवाद कर स्थानीय आवश्यकता, गांव में संसाधनों की उपलब्धता व भविष्य की संभावनाओं पर एक शोध पत्र तैयार किया जाएगा.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-4.jpg)
5. उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष की बैठक: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना की अध्यक्षता में आज शाम 03 बजे विकास भवन सभागार, भीमताल में बच्चों के अधिकारों से सम्बंधित विषयों पर चर्चा के लिए एक बैठक अयोजित की जाएगी.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-5.jpg)
6. चारधाम यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री की बैठक: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज दोपहर 3 बजे विधानसभा में चारधाम यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अधिकारियों संग करेंगे बैठक, साथ ही यातायात संबंधित परेशानियों के निराकरण हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ भी करेंगे मीटिंग.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-6.jpg)
7. विश्व मलेरिया दिवस आज: आज विश्व मलेरिया दिवस है. हर साल हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य मलेरिया जैसी घातक बीमारी के नियंत्रण में तत्काल कार्रवाई करना है. भारत में भी हज़ारों लोग हर साल मच्छरों से होने वाली बीमारियों का शिकार होते हैं, जिनमें से एक मलेरिया भी है. विश्व मलेरिया दिवस 2022 की थीम है, "मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें". ऐसे में प्रदेशभर में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15105890_y-7.jpg)