पीएम मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. यहां पीएम मोदी 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे.
आज पीएम मोदी की मन की बात का 88वां एपिसोड
'मन की बात' का 88वां एपिसोड आज, आज पीएम नरेंद्र मोदी जरूरी विषयों और मुद्दों पर अपने विचारों का अदान-प्रदान करेंगे. 'मन की बात' के जरिए पीएम हर महीने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन देते हैं. हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे इसका प्रसारण किया जाता है. आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाता है.
आज पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का पहला लता मंगेशकर पुरस्कार पीएम मोदी को दिया जा रहा है. मुंबई में होने वाली इस आयोजन में कल उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और पीएम मोदी एक ही मंच पर एक साथ दिखाई देंगे. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का आज पौड़ी दौरा
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूड़ी का आज पहला पौड़ी दौरा, पौड़ी नगर पालिका सभागार में विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.
देहरादून हाफ मैराथन 2022 का आयोजन आज
आज देहरादून हाफ मैराथन 2022 का नौवां संस्करण का होगा आयोजन. उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल होंगे हाफ मैराथन के विशिष्ट अतिथि, हाफ मैराथन को पैसिफिक मॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा रवाना, जो राजपुर रोड, दून हेलिड्रोम और सहस्त्रधारा रोड से होते हुए पैसिफिक मॉल पर समाप्त होगी.
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा में आज से बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आज यानि 24 अप्रैल से एक मई तक देहरादून जिले में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में 'किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी' अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा.
कांग्रेस मुख्यालय में करन माहरा की पहली बैठक आज
आज रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद करन माहरा पहली बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में तमाम जिला अध्यक्षों का नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष माहरा के साथ परिचय तो होगा ही, साथ ही नगर निगम चुनाव, लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी गहन मंथन किया जाएगा.
74वीं जिला क्रिकेट लीग आज से शुरू
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आज से 74वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा. इस लीग में 48 टीमें भाग ले रही हैं. सुबह आठ बजे आयुष क्रिकेट ग्राउंड देहरादून के मैदान में पहला उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला मुख्य अतिथि और पीसी वर्मा एवं एएस मेंधवात विशिष्ट अतिथि होंगे.