आयुष वैश्विक निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलनः गुजरात के गांधीनगर में 20 अप्रैल यानी आज से तीन दिवसीय 'आयुष वैश्विक निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन' की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
सीएम धामी की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11.30 बजे पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
रेखा आर्य की विभागीय बैठक: महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज अपने आवास पर केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की समीक्षा करेंगी.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rekha_1904newsroom_1650386094_745.jpg)
सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों छात्र संख्या और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष भोज की व्यवस्था भी की जाएगी.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15061039_thumbnail_3x2_scholl_1904newsroom_1650386094_432.jpg)
उत्तराखंड में बारिश का अलर्टः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है और पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो 20 अप्रैल से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश-ओलावृष्टि होने की संभावना है.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15053363_rain_1904newsroom_1650386094_159.jpg)
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरू हो चुका है. जो आगामी 23 अप्रैल तक चलेगा. आज भी प्रदेश के सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. हर ब्लॉक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला रहेगा. मेले में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी बनवाए जाएंगे.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15053363_chamoli-helath_1904newsroom_1650386094_547.jpg)