PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. दोनों नेता इस दौरान मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत के हालिया घटनाक्रम और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस ऑनलाइन बैठक के बारे में जानकारी दी है.
बाबा बर्फानी के लिए रजिस्ट्रेशन
बाबा अमरनाथ के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. पिछले दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन आज यानि 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने ट्वीट कर बताया कि सभी भक्तों और इच्छुक यात्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से करा सकते हैं. पवित्र अमरनाथ की यात्रा 30 जून से आरंभ होगी. 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त, 2022 को होगा.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री दोबारा करेंगे नए मंत्रिमंडल का गठन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) आज अपने मंत्रिमंडल का दोबारा गठन करेंगे. दोबारा गठित होने वाली मंत्रिमंडल में कम से कम 11 वैसे पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे, जिन्होंने सात अप्रैल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. पुनर्गठित मंत्रिमंडल में 13 नए चेहरे होंगे, जिनमें फिल्म कलाकार आर के रोजा के भी शामिल होने की संभावना है.
23वीं राष्ट्रीय वालीबॉल यूथ चैंपियनशिप का शुभारंभ
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में दोपहर 12 बजे उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एकादश अधिवेशन में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे रुद्रपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री 23वीं राष्ट्रीय वालीबॉल यूथ चैपियनशिप का करेंगे शुभारंभ.
सहकारी बैंक में भर्ती घोटाले को लेकर गोदियाल का हल्ला बोला
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड सहकारिता विभाग की बैंक भर्ती में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ सचिवालय गेट के सामने धरने पर बैठेंगे. गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के बेरोजगार संघ के युवाओं से भी धरने में शामिल होने की अपील की है.
हल्द्वानी नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
हल्द्वानी में नगर निगम आज यानि 11 अप्रैल को तिकोनिया से वर्कशाप लाइन, रेलवे बाजार और तिरंगा चौक से चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएगा. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक लाइन नंबर एक से रेलवे फाटक तक सड़क चौड़ीकरण का सर्वे पूर्व में हो चुका है. इस सीमा में आने वाले बगैर मालिकाना हक और बिना नक्शा पास कराए हुए निर्माण को भी ध्वस्त किया जाएगा.
गोपीनाथ मंदिर में आज होगी पंडा पुरोहितों की महापंचायत
चमोली जनपद के चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर और धर्मशालाओं के कपाट मनबढ़ों ने तोड़ दिए हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. जिससे नाराज पंडा-पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने आज गोपीनाथ मंदिर परिसर में महापंचायत का ऐलान किया है.