भाजपा का न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम
सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत आज भाजपा सांसद प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर नल और हर घर जल के प्रभाव पर प्रकाश डालेंगे. पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से भाजपा संगठन की ओर से समाज के अलग-अलग वर्गों को लक्षित करने वाली योजनाओं का हवाला देते हुए सांसदों को लोगों तक पहुंचने के लिए कहा गया है.
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एग्जाम शुरू
एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की स्नातक प्रथम सेमेस्टर (2021-22) की मुख्य और बैक परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं. ये परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेगी. इस वर्ष आयोजित हो रही ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा रही हैं.
समीक्षा बैठक करेंगे परिवहन मंत्री
उत्तराखंड के समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन राम दास हल्द्वानी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस अपने सदस्यता अभियान की रूपरेखा पर आज बैठक करेगी. संगठन चुनाव की रुपरेखा पर भी विचार होगा. हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक होगी.
नौकरी से हटाए गए बेरोजगारों का प्रदर्शन
कोविड के दौरान उत्तराखंड सरकार द्वारा लगाए गए बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी से हटाने पर टिहरी के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर थाली बजाकर बेरोजगार करेंगे धरना प्रदर्शन.
आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में चल रही नए वित्त वर्ष की पहली दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक का आज अंतिम दिन आज. इस बैठक के नतीजों की घोषणा आज होगी. आरबीआई नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है.
JEE Mains Exam 2022
एनटीए ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स आवेदन में सुधार करने का मौका दिया है. आवेदन एडिट करने की आखिरी तारीख आज रात 9 बजे तक है. jeemain@nta.ac.in पर लॉग इन कर अपने आवेदनों को एडिट कर सकते हैं. दूसरे अटेम्प्ट के लिए आवेदन भी आज से शुरू हो रहे हैं जो 3 मई तक लिए जाएंगे.
IPL: Punjab Kings Vs Gujarat Titans
आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरगे गुजरात टाइटंस की टीम. दोनों टीमें टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ेंगी. मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
नवरात्रि छठवां दिन
आज नवरात्रि में सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना होगी. मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है. मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं. मां का ये स्वरूप देखने में भले ही भयानक लगता है, लेकिन ये बड़ा ही शुभ फलदायक है. इसलिए देवी मां का एक नाम शुंभकारी भी है. ग्रहों में शनि ग्रह पर देवी मां का आधिपत्य बताया जाता है. इनके स्मरण मात्र से ही भूत-पिशाच, भय और अन्य किसी भी तरह की परेशानी तुरंत दूर भाग जाती है.