सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट: उत्तराखंड की नवगठित धामी सरकार में आज मंत्रिमंडल की पहली बैठक होने जा रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर हो सकती है चर्चा.
चार्ज संभालेंगे सीएम-मंत्री: नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे अपना चार्ज. सभी 8 मंत्री भी संभालेंगे पदभार.
अधिकारियों संग बैठक करेंगे सीएम:शाम 4.30 बजे के बाद चीफ सेक्रेटरी एसएस सिंधु और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री धामी बैठक करेंगे.
यूपी विधायक दल की बैठक: उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रही है. 25 मार्च को समारोह से पहले आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचेंगे और विधायक दल के नेता के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम का ऐलान किया जाएगा.
यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आज से एक साथ शुरू होंगी. इस परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दोनों की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी.
झंडे जी नगर परिक्रमा आज: द्रोणनगरी देहरादून में स्थित दरबार श्री गुरु राम राय महाराज परिसर में चल रहे झंडे जी मेले के तीसरे दिन आज ऐतिहासिक नगर परिक्रमा निकाली जाएगी.
मौसम अपडेट: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में लू की स्थिति बनेगी. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में अगले 4 दिनों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश या बर्फबारी के साथ गरज/बिजली चमकने की स्थिति पैदा होने की काफी संभावना है. वहीं उत्तराखंड में भी मौसम के ऐसे ही हालात बन सकते हैं.