पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आजः उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनाव परिणाम आज आएंगे. सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग. कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला.
नतीजों में कुमाऊं आगेः उत्तराखंड में सबसे पहले कुमाऊं की लालकुआं और खटीमा सीट के सबसे पहले नतीजे आएंगे. वहीं, देहरादून जिले में राजपुर रोड, विकास नगर और देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे सामने. बूथों की संख्या एवं राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी होंगे.
शराब बिक्री पर प्रतिबंध: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों के कारण देहरादून जिला प्रशासन ने आज शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. सरकार के नियमों के अधीन समस्त मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिए हैं. मतगणना के दिन किसी भी होटल, भोजनालय या फिर शराब के ठेकों में या फिर अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मतगणना वाले दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इन जिलों में 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है.
विजय माल्या केस में सुनवाई: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी. शीर्ष अदालत ने एमिकस क्यूरी और वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता की इस दलील को स्वीकार कर किया कि सजा के मुद्दे पर माल्या को इस मामले में अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया जाना चाहिए.
होलाष्टक की शुरुआत: फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन इससे आठ दिन पहले से ही होलाष्टक का त्योहार शुरू हो जाता है. इस साल होलाष्टक आज से शुरू हो रहा है जो अगले 8 दिन यानी 17 मार्च तक रहेंगे. माना जाता है कि असुर हिरण्यकश्यप ने इन आठ दिनों में ही भक्त प्रहलाद को बंदी बनाकर पूरे 8 दिनों तक कई तरह की यातनाएं दी थी. इसी कारण इन 8 दिनों के दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती हैं.
UCEED का रिजल्ट होगा जारी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2022 के परिणाम की घोषणा करेगा. उम्मीदवार UCEED की आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. स्कोर कार्ड 14 मार्च से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.