एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का लोकार्पण
स्वच्छता में देश में नंबर बन मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज एशिया का सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे. नगर निगम इंदौर ने ये प्लांट लगाया है. इसमें गीले कचरे से 550 मीट्रिक टन बायो सीएनजी रोज बनायी जाएगी. ये प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी का सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है.
मौसम अपडेट
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है. राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
इंडिया ट्रेवल मार्ट का समापन
देहरादून में 17 फरवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का आज समापन होगा. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) का आयोजन किया जा रहा है. मार्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाना है.
गंगा क्याक महोत्सव होगा संपन्न
द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित 10वें गंगा क्याक महोत्सव-2022 का भी आज समापन होगा. तीन दिवसीय महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर, क्रास व बोटर क्रास स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं.
हल्द्वानी में महिला हॉकी टीम चयन जारी
सब जूनियर महिला व जूनियर महिला वह सीनियर महिला हॉकी टीम के चयन का हल्द्वानी स्टेडियम में किया जा रहा है. आज सीनियर महिला टीम का चयन किया जाएगा. सीनियर महिला नेशनल 22 मार्च से 3 अप्रैल तक मध्यप्रदेश भोपाल में आयोजित होनी है.