भारत नेपाल बॉर्डर बंद
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले सभी पुल सील कर दिए जाते हैं. आज भी भारत नेपाल बॉर्डर बंद रहेंगे.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में शुष्क रहेगा. हालांकि, पहाड़ों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
राजनाथ सिंह का बाराबंकी दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बाराबंकी के दौरे पर रहेंगे. बाराबंकी की रामनगर और हैदरगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. रामनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शरद अवस्थी के समर्थन में जनसभा करेंगे. हैदरगढ़ में बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश रावत के समर्थन में माहौल बनाएंगे.
पंजाब में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी आज पंजाब के कोटकपूरा, धुरी और डेराबस्सी में प्रचार करेंगी. बीती रोज उन्होंने उत्तराखंड में रैली की थी. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे थे. साथ ही बीजेपी पर हमला भी किया.
विश्व रेडियो दिवस
13 फरवरी को हर साल विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. स्पेन रेडियो अकादमी ने साल 2010 में पहली बार इसका प्रस्ताव रखा था. साल 2011 में यूनेस्को की महासभा के 36वें सत्र में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस घोषित किया गया. 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के तौर पर यूनेस्को की घोषणा को संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 14 जनवरी, 2013 को मंजूरी दी.