- राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत निर्वाचन आयोग ने एक मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया है. इस दिन मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी जाएगी.
- बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज
आज दोपहर तक बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. बीजेपी 11 सीटों पर फाइनल प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.
- हल्द्वानी पहुंचेंगे संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. यहां स्वराज आश्रम में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कांग्रेस की नीतियों पर बात करेंगे.
- विस अध्यक्ष दाखिल करेंगे नामांकन
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी भी नामांकन कराएंगे. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गड़िया विधानसभा कपकोट के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे.
- मदन कौशिक भी भरेंगे नॉमिनेशन
हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी के साथ ही हरिद्वार में ही कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
- नैनीताल से पहला नामांकन होगा
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भुवन आर्य आज करेंगे नामांकन, नैनीताल में अबतक 10 नामांकन पत्रों की हुई है बिक्री लेकिन अब तक किसी ने नामांकन नहीं कराया है. नैनीताल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का पहला नामांकन होगा.
- Hate Speech Case में सुनवाई
हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर साधु संतों द्वारा भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ एफआईआर को निरस्त करने को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. आज इस मामले की अगली सुनवाई होगी.
- कोरोना स्थिति का जायजा लेंगे मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर बातचीत करेंगे.
- पेज समिति के सदस्यों से बात करेंगे पीएम
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात में पेज समिति के 50 लाख सदस्यों से पीएम बात करेंगे. इस बैठक में सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों सहित चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
- मेट्रो स्टेशनों की सभी पार्किंग रहेंगी बंद
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग आज से 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगी. इस दौरान इन पार्किंग में किसी तरह के वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे. जो वाहन पार्क भी हैं उन्हें भी हटाना होगा. आज सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगे.
- मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज से अगले दो दिन और बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा. मौसम को लेकर फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है.
- कालाष्टमी व्रत
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के अंशावतार काल भैरव का पूजन होता है. भैरव की पूजा करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति, सुख, शांति और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - बीजेपी की दूसरी लिस्ट
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज. बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज हो सकती है जारी. हल्द्वानी पहुंचेंगे संजय निरुपम. विस अध्यक्ष दाखिल करेंगे नामांकन. Hate Speech Case में होगी सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत निर्वाचन आयोग ने एक मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया है. इस दिन मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी जाएगी.
- बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज
आज दोपहर तक बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. बीजेपी 11 सीटों पर फाइनल प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती है.
- हल्द्वानी पहुंचेंगे संजय निरुपम
कांग्रेस नेता संजय निरुपम आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. यहां स्वराज आश्रम में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कांग्रेस की नीतियों पर बात करेंगे.
- विस अध्यक्ष दाखिल करेंगे नामांकन
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी भी नामांकन कराएंगे. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गड़िया विधानसभा कपकोट के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे.
- मदन कौशिक भी भरेंगे नॉमिनेशन
हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी के साथ ही हरिद्वार में ही कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
- नैनीताल से पहला नामांकन होगा
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भुवन आर्य आज करेंगे नामांकन, नैनीताल में अबतक 10 नामांकन पत्रों की हुई है बिक्री लेकिन अब तक किसी ने नामांकन नहीं कराया है. नैनीताल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का पहला नामांकन होगा.
- Hate Speech Case में सुनवाई
हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर साधु संतों द्वारा भड़काऊ भाषण देने के खिलाफ एफआईआर को निरस्त करने को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. आज इस मामले की अगली सुनवाई होगी.
- कोरोना स्थिति का जायजा लेंगे मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर बातचीत करेंगे.
- पेज समिति के सदस्यों से बात करेंगे पीएम
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात में पेज समिति के 50 लाख सदस्यों से पीएम बात करेंगे. इस बैठक में सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों सहित चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
- मेट्रो स्टेशनों की सभी पार्किंग रहेंगी बंद
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग आज से 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगी. इस दौरान इन पार्किंग में किसी तरह के वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे. जो वाहन पार्क भी हैं उन्हें भी हटाना होगा. आज सुबह 6.00 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगे.
- मौसम अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज से अगले दो दिन और बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से मौसम ठंडा बना रहेगा. मौसम को लेकर फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है.
- कालाष्टमी व्रत
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के अंशावतार काल भैरव का पूजन होता है. भैरव की पूजा करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति, सुख, शांति और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.