- पीएम का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2100 करोड़ रुपये की सौगात देने के लिए वाराणसी जाएंगे. यहां पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास कर वाराणसी की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 22 परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. जनसभा से पहले स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरित की जाएगी. पीएम 475 करोड़ की बनास काशी संकुल परियोजना की नींव भी रखेंगे.
- पुष्कर सिंह धामी का कपकोट दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के कपकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. कांडा महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे.
- पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम
30 दिसंबर पीएम मोदी की जनसभा के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी भी जाएंगे. यहां वो पीएम की जनसभा के मद्देनजर निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- बीजेपी की विजय संकल्प रैली
चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसका शुभारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर चुके हैं. यह रैली 23 दिसंबर को जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. यहां लमगड़ा में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा के प्रभारी बिशन सिंह चुफाल, सांसद अजय टम्टा जनसभा को संबोधित करेंगे.
- हरीश रावत का हरिद्वार दौरा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान घाट हरिद्वार में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- हल्द्वानी पहुंचेंगे प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचेंगे हल्द्वानी. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
- देहरादून पहुंच रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. चंद्रा सबसे पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे. उसके बाद प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी है. खासकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
- IGNOU TEE रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय आज इग्नू टीईई (टर्म एंड परीक्षा) दिसंबर 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर को शुरू की गई थी. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से दिसंबर 2021 के लिए टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Pro Kabaddi लीग 2021
आज तीन टीमें आपस में भिड़ेंगी. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पल्टन के बीच रात 8:30 बजे से शुरू होगा जबकि हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स के बीच खेल रात 9:30 बजे से शुरू होगा.
- किसान दिवस
देशभर में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल ये दिन मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - हरीश रावत का हरिद्वार दौरा
पुष्कर सिंह धामी का कपकोट दौरा आज. पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम. बीजेपी की विजय संकल्प रैली. हरीश रावत का हरिद्वार दौरा. हल्द्वानी पहुंचेंगे प्रवीण तोगड़िया. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand
- पीएम का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2100 करोड़ रुपये की सौगात देने के लिए वाराणसी जाएंगे. यहां पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास कर वाराणसी की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 22 परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे. जनसभा से पहले स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरित की जाएगी. पीएम 475 करोड़ की बनास काशी संकुल परियोजना की नींव भी रखेंगे.
- पुष्कर सिंह धामी का कपकोट दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के कपकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. कांडा महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे.
- पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम
30 दिसंबर पीएम मोदी की जनसभा के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी भी जाएंगे. यहां वो पीएम की जनसभा के मद्देनजर निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- बीजेपी की विजय संकल्प रैली
चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. इसका शुभारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर चुके हैं. यह रैली 23 दिसंबर को जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी. यहां लमगड़ा में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा के प्रभारी बिशन सिंह चुफाल, सांसद अजय टम्टा जनसभा को संबोधित करेंगे.
- हरीश रावत का हरिद्वार दौरा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान घाट हरिद्वार में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- हल्द्वानी पहुंचेंगे प्रवीण तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचेंगे हल्द्वानी. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
- देहरादून पहुंच रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. चंद्रा सबसे पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे. उसके बाद प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी है. खासकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं. इसके अलावा पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
- IGNOU TEE रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय आज इग्नू टीईई (टर्म एंड परीक्षा) दिसंबर 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 नवंबर को शुरू की गई थी. इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से दिसंबर 2021 के लिए टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Pro Kabaddi लीग 2021
आज तीन टीमें आपस में भिड़ेंगी. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पल्टन के बीच रात 8:30 बजे से शुरू होगा जबकि हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स के बीच खेल रात 9:30 बजे से शुरू होगा.
- किसान दिवस
देशभर में आज किसान दिवस मनाया जा रहा है. भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर हर साल ये दिन मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.