- CDS बिपिन रावत समेत सैन्य कर्मियों का होगा अंतिम संस्कार
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया है. आज जनरल रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और अन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों का भी उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में 13 शवों को सुलूर से दिल्ली लाया गया.
- सीडीएस रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुरुवार को दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया था. बता दें कि बुधवार को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका (madhulika rawat) और 11 अन्य लोगों का निधन तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Gen Bipin Rawat Chopper Crash) में हुआ था.
- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता CDS बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत के निधन से पूरा देश गमगीन है. उत्तराखंड कांग्रेस ने भी प्रदेश कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. कांग्रेस पार्टी ने 3 दिन तक के लिए अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली जाएंगे और CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे.
- उत्तराखंड में राजकीय शोक
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिन (9, 10 और 11 दिसंबर) को राजकीय शोक का ऐलान किया है. आज भी प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा.
- उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Uttarakhand Vidhan Sabha Winter Session) गुरुवार से शुरू हो गया है. पहले दिन सभी नेताओं ने सदन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आज विधानसभा सत्र आयोजित होगी.
- कोसी नदी में उप खनिज खनन
10 दिसंबर यानी आज से कोसी नदी में उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांटों पर भी सभी उपकरणों की जांच कर ली गई है. उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होने से खनन कारोबारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बार बारिश की वजह से उप खनिज की कमी नहीं होने वाली है.
- प्रियंका गांधी शुरू करेंगी प्रचार
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. अब कांग्रेस नजर गोवा विधानसभा चुनाव पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से प्रचार शुरू करेंगी.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र
CDS बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य कर्मियों का होगा अंतिम संस्कार. सीडीएस रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम धामी. उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज. उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता CDS बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि. उत्तराखंड में रहेगा राजकीय शोक. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
uttarakhand news today
- CDS बिपिन रावत समेत सैन्य कर्मियों का होगा अंतिम संस्कार
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया है. आज जनरल रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और अन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों का भी उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में 13 शवों को सुलूर से दिल्ली लाया गया.
- सीडीएस रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुरुवार को दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया था. बता दें कि बुधवार को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका (madhulika rawat) और 11 अन्य लोगों का निधन तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Gen Bipin Rawat Chopper Crash) में हुआ था.
- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता CDS बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत के निधन से पूरा देश गमगीन है. उत्तराखंड कांग्रेस ने भी प्रदेश कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. कांग्रेस पार्टी ने 3 दिन तक के लिए अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली जाएंगे और CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे.
- उत्तराखंड में राजकीय शोक
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिन (9, 10 और 11 दिसंबर) को राजकीय शोक का ऐलान किया है. आज भी प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा.
- उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Uttarakhand Vidhan Sabha Winter Session) गुरुवार से शुरू हो गया है. पहले दिन सभी नेताओं ने सदन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. आज विधानसभा सत्र आयोजित होगी.
- कोसी नदी में उप खनिज खनन
10 दिसंबर यानी आज से कोसी नदी में उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कांटों पर भी सभी उपकरणों की जांच कर ली गई है. उप खनिज के खनन का कार्य शुरू होने से खनन कारोबारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बार बारिश की वजह से उप खनिज की कमी नहीं होने वाली है.
- प्रियंका गांधी शुरू करेंगी प्रचार
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. अब कांग्रेस नजर गोवा विधानसभा चुनाव पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से प्रचार शुरू करेंगी.