वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे राजीव नगर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करेंगे.
विधानसभा सत्र की कार्यवाही में सीएम होंगे शामिल
सुबह 11 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे.
आज से विधानसभा सत्र
आज से विधानसभा का मानसून सत्र की शुरू होने जा रहा है. इस विधानसभा सत्र को आगामी चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष विधानसभा के सत्र को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस विधानसभा सत्र में दोनों ही पक्षों के चेहरे भी बदले हैं. जिसके कारण भी ये सत्र अपने आप में खास है.
कल्याण सिंह का होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन 21 अगस्त को हुआ था. आज उनका अंतिम संस्कार नारोरा में गंगा के तट पर होगा. वहीं, आज उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी.
कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार शामिल होंगे सीएम धामी
आज बुलंदशहर जिले के नरौरा में गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर शरद पंत व मलिका पन्त की तरफ से दायर याचिकाओं पर नैनीताल हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
आज से भाद्रपद का महीना शुरू
हिंदू पंचांग अनुसार रक्षाबंधन के साथ ही सावन महीना समाप्त हो जाता है और भाद्रपद का महीना शुरू होता है. भाद्रपद का महीना 23 अगस्त से शुरू होकर 22 सितंबर तक रहेगा.
केबीसी सीजन 13 की शुरुआत
टीवी पर दिखाया जाने वाला लोकप्रित रियलिटी शो केबीसी का तेरहवां सीजन आज से प्रसारित होने जा रहा है. वहीं, एक बार फिर से महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. 23 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर यह कार्यक्रम टेलीकास्ट किया जाएगा.
KBC में दिखेंगी रामनगर की नेहा
रामनगर की पशु चिकित्सक नेहा जोशी ने कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख 50 हजार रुपये जीते हैं. केबीसी का ये एपिसोड आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.