ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

पीएम मोदी करेंगे रुद्रपुर की महिला समूह की महिलाओं संग संवाद. अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (EOS-03) होगा लॉन्च. दिल्ली मेट्रो चलाएगी इलेक्ट्रिक बस. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:01 AM IST

  • महिला समूह संग पीएम का संवाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर की महिला समूह नारी शक्ति की महिलाओं संग संवाद करेंगे. बेकरी ग्रोथ सेंटर को लेकर करेंगे बातचीत.
    news today
    महिला समूह संग पीएम का संवाद.
  • EOS-03 होगा लॉन्च
    भारत आज अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (ईओएस-03) को इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से EOS-03 की लॉन्चिंग करेगा. ये ऐसा सैटलाइट हासिल है, जो देश के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेगा. साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं के समय जल्द से जल्द राहत और बचाव शुरू कर पाना भी आसान होगा.
    news today
    अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (ईओएस-03).
  • इमरान मोहम्मद खान करेंगे पीसी
    सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान आज 11:30 बजे कोर्ट परिसर में विधिक सेवाओं के संबंध में प्रेसवार्ता करेंगे.
    news today
    नैनीताल हाईकोर्ट.
  • दिल्ली मेट्रो चलाएगी इलेक्ट्रिक बस
    दिल्ली मेट्रो आज से नई लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की अपनी पहली खेप चलाएगा. फिलहाल, 25 बसों को ट्रायल के तौर पर 2 रूट्स पर उतारा जा रहा है. इनमें मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा कर सकेंगे और इसमें कैश पेमेंट की अनुमति नहीं होगी.
    news today
    इलेक्ट्रिक बस.

  • विश्व युवा दिवस
    दुनियाभर में हर साल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद दुनियाभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है.
    news today
    विश्व युवा दिवस.

  • विश्व हाथी दिवस
    12 अगस्त का दिन दुनियाभर में वर्ल्ड ऐलीफैंट डे यानी विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनपर ध्यान आकर्षित करने के लिए इस खास दिन को साल 2012 से मनाया जा रहा है.
    news today
    हाथी.

  • दूर्वा गणपति व्रत
    आज दूर्वा गणपति व्रत है. श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दूर्वा से भगवान श्री गणेश की विशेष पूजन की परंपरा है. इसे दूर्वा गणपति चौथ भी कहा जाता है. इस दिन गणेश जी को दूर्वा यानी विशेष तरह की हरी घास चढ़ाकर विशेष पूजा की जाती है.
    news today
    दूर्वा गणपति व्रत.

  • नाग पंचमी
    उत्तर भारत में नाग पंचमी का त्योहार सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सांपों के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है और नाग देवता को दूध चढ़ाया जाता है. खासतौर से ये दिन रुद्राभिषेक के लिए विशेष माना जाता है.
    news today
    नाग पंचमी.

  • महिला समूह संग पीएम का संवाद
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर की महिला समूह नारी शक्ति की महिलाओं संग संवाद करेंगे. बेकरी ग्रोथ सेंटर को लेकर करेंगे बातचीत.
    news today
    महिला समूह संग पीएम का संवाद.
  • EOS-03 होगा लॉन्च
    भारत आज अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (ईओएस-03) को इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से EOS-03 की लॉन्चिंग करेगा. ये ऐसा सैटलाइट हासिल है, जो देश के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेगा. साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं के समय जल्द से जल्द राहत और बचाव शुरू कर पाना भी आसान होगा.
    news today
    अर्थ ऑब्जरवेशन सैटलाइट (ईओएस-03).
  • इमरान मोहम्मद खान करेंगे पीसी
    सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान आज 11:30 बजे कोर्ट परिसर में विधिक सेवाओं के संबंध में प्रेसवार्ता करेंगे.
    news today
    नैनीताल हाईकोर्ट.
  • दिल्ली मेट्रो चलाएगी इलेक्ट्रिक बस
    दिल्ली मेट्रो आज से नई लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की अपनी पहली खेप चलाएगा. फिलहाल, 25 बसों को ट्रायल के तौर पर 2 रूट्स पर उतारा जा रहा है. इनमें मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जरिए यात्रा कर सकेंगे और इसमें कैश पेमेंट की अनुमति नहीं होगी.
    news today
    इलेक्ट्रिक बस.

  • विश्व युवा दिवस
    दुनियाभर में हर साल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद दुनियाभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है.
    news today
    विश्व युवा दिवस.

  • विश्व हाथी दिवस
    12 अगस्त का दिन दुनियाभर में वर्ल्ड ऐलीफैंट डे यानी विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनपर ध्यान आकर्षित करने के लिए इस खास दिन को साल 2012 से मनाया जा रहा है.
    news today
    हाथी.

  • दूर्वा गणपति व्रत
    आज दूर्वा गणपति व्रत है. श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दूर्वा से भगवान श्री गणेश की विशेष पूजन की परंपरा है. इसे दूर्वा गणपति चौथ भी कहा जाता है. इस दिन गणेश जी को दूर्वा यानी विशेष तरह की हरी घास चढ़ाकर विशेष पूजा की जाती है.
    news today
    दूर्वा गणपति व्रत.

  • नाग पंचमी
    उत्तर भारत में नाग पंचमी का त्योहार सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सांपों के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है और नाग देवता को दूध चढ़ाया जाता है. खासतौर से ये दिन रुद्राभिषेक के लिए विशेष माना जाता है.
    news today
    नाग पंचमी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.