बीएल संतोष करेंगे बैठक: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष देहरादून में मौजूद है. आज वो भाजपा की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे.
उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे मंत्री जोशी: उत्तराखंड में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडस्ट्रियल सेगमेंट को एक बार फिर से बूस्ट अप करने के लिए उद्योग मंत्री गणेश जोशी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. आगामी 21 अगस्त को देहरादून में होगा कार्यक्रम.
पेयजल अधिकारियों संग बैठक: पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल देहरादून में विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. पेयजल निगम में होने वाली हड़ताल को लेकर भी समाधान निकालने के लिए अधिकारी से बात करेंगे.
पार्टी संगठन बैठक में शामिल होंगे उनियाल: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देहरादून में पार्टी संगठन स्तर पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम में भी बैठक प्रस्तावित है.
राजेश सूरी हत्याकांड में सुनवाई: देहरादून के बहुचर्चित राजेश सूरी हत्याकांड मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम का संबोधन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे देश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 पर देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी एनईपी 2020 के अंतर्गत निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कई अभियानों की भी शुरूआत करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति निर्माताओं, शिक्षकों और छात्रों को भी संबोधित करेंगे.
टोक्यो ओलंपिक: टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज मनु भाकर, मैरी कॉम, पीवी सिंधु पर नजरें होंगी. गोल्फ में आज अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने पर नजरें रहेंगी. शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल विमेंस क्वॉलीफिकेशन प्रीसाइजन में मनु भाकर, राही सरनोबत पर नजरें रहेगी.
कई मुकाबलों पर रहेगी नजर: भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे पुरुष हॉकी मुकाबले में भारत बनाम अर्जेंटीना की टीम आमने-सामने होंगी. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ड्ट का सामना होगा. आर्चरी में अतानु दास (मेंस इंडिवीजुअल 1/32 एलिमिनेशंस) और बॉक्सिंग में सतीष कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन मेंस सुपर हेवी मुकाबला होगा, वहीं मैरी कॉम बनाम इनग्रिट वैलेंसिया का मुकाबला होगा.
मौसम का रेड अलर्ट: उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.