धामी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. सुबह 11 बजे से सचिवालय में यह बैठक शुरू होगी. बैठक में पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के ग्रेड पे विवाद, पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को राहत, हेड मास्टरों को प्रधानाचार्यों के पदों में प्रमोशन में शिथिलता देने, फारेस्ट गार्ड भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिली सकती है.
प्रदेशभर की बिजली रहेगी गुल
उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. ऊर्जा सचिव और मुख्य सचिव से वार्ता विफल होने के बाद रात 12 बजे से विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल. अपनी 14 मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन.
ऊर्जा कर्मियों से बात करेंगे हरक
उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून में आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. आंदोलनकारी कर्मचारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
वन आरक्षी पदों के लिए फीजिकल टेस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आज से 3 अगस्त तक वन आरक्षी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
गणेश गोदियाल देहरादून पहुंचेंगे
कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल देहरादून पहुंच रहे हैं. गोदियाल कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे.
भारत दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
टोक्यो ओलंपिक का पांचवां दिन
भारत के लिये ओलंपिक में आज निशानेबाजी में मनु भाकर और सौरभ चौधरी, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा पर सबकी नजरें रहेंगी. पुरुष हॉकी मुकाबला स्पेन से होगा. बैडमिंटन पुरुष डबल सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी का मुकाबला, टेबल टेनिस में शरत कमल बनाम लॉन्ग मा चीन. वहीं, महिला मुक्केबाजी अंतिम 16 लेवलिना बोरगेहन बनाम नडिन अपेज जर्मनी का मुकाबला रहेगा.
अंगारकी गणेश चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी हर महीने कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को कहा जाता है. इस दिन विधि-विधान से गणेशजी की पूजा की जाती है. मगर इस बार सावन में पड़ने वाली चतुर्थी अंगारकी चतुर्थी है.
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत
भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के लिए सावन का महीना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. सावन के पहले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है.
मौसम अपडेट
उत्तराखंड में आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. संवेदनशील इलाकों मे चट्टान गिरने, भूस्खलन, सड़कों में मलबा आने की घटनाएं हो सकती है. निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है.